दुर्योधन का राज्याभिषेक बनाम यज़ीद की ताजपोशी

Date:

मुहर्रम का महीना हो तो जाहिर सी बात है इस पर तो चर्चा होनी ही चाहिए कि आज के दौर के अमीर मुआबिया कितनी शिद्दत से अपने बेटों यानि कि यज़ीदों के हाथ पर हसन और हुसैनों से बेअत कबूल करवाने को मरे जा रहे है।

जम्हूरियत के इस दौर में में भी आपको हर तरफ अमीर मुआबिया या कहे कि धृतराष्ट्र मिल जाएंगे जो अपने अपने बेटों को जनता पर गाहे-ब-गाहे थोपने को उतावले हुए जा रहे है। जरा अपने चारों और निगाह तो दौड़ाइये आपको ढेरो घृतराष्ट्र दरबार सजाए मिल जाएंगे। जहाँ हर आने वाले को “गांधारी की पट्टी” उढाई जाती है, जाहिर सी बात है खुली आंख से दुर्योधन तो बहुत दूर की बात, धृतराष्ट्र को खुद को पचाना भी मुश्किल होता है। हाँ लालच की पट्टी आंख पर चढ़ी नही फिर भले ही यज़ीद हो या दुर्योधन, यहां तक कि दुनियां की लाज हरने वाला दुःशासन भी सर-माथे मंजूर।

चुनाँचे पंची, सरपंची, पार्षदी, तबादले या आवंटन की पट्टी पर पट्टी चढ़ाई जाती है फिर ये पट्टी वाले “जमूरे” पलक झपकते ही जम्हूरियत को कब जमूरियत में बदल देते है किसी को पता भी नही चलता। हर यज़ीद की ताजपोशी का यही तरीका तो रहा है। यही से हर बार हसन-हुसैन के कत्ल की शुरुआत होती है और यही से पांडवों के वनवास और महाभारत की भूमिका लिखी जाती है।

हर युग मे न केवल हम इसके साक्षी वरन भागीदार भी होते है, बावजूद इसके हमारे विलाप करने का तरीका नही बदलता।
“हाय, हसन हम न थे!
“हाय, हसन हम न थे!

काहे का कर्बला?
काहे का “कुरुक्षेत्रे: धर्म क्षेत्रे:”?
यही तो दस्तूर-ए-दौर है, दिल, दिमाग और आंखों पर पट्टी बांधो और माल सूतों।
दुर्योधन की जय हो !
यज़ीद की फतह हो !!

Disclaimer :- This post is independently published by the author. Infeed neither backs nor assumes liability for the opinions put forth by the author.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Grass Root Worker to the National Leader

Mallikarjuna is one of the few parliamentary pages in...

Rahul Gandhi’s I.N.D.I.A. Sparks Twitter Storm: Modi takes note of the new formation

The announcement of opposition parties in India to work...

Rain Sinks National Capital

After heavy rains, the danger of flood has now...

New scholarship helps Indian students from marginalised backgrounds to get into Oxford

"What stands out for me at Somerville is the...