गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के चौथे चरण को 31 मई तक मंजूरी देने के साथ नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें सबसे बड़ी छूट एक से दूसरे राज्य के बीच बसों या निजी वाहनों की आवाजाही को इजाजत देने की है, संबंधित राज्यों की सहमति से इन्हें चलाया जा सकेगा। ऐसे में तय माना जा रहा है कि यूपी, बिहार और झारखंड के बीच बसें आसानी से आ जा सकेंगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को मिल सकता है।
बसों औऱ निजी वाहनों को सशर्त छूट
– एक से दूसरे राज्य में निजी वाहन, बस जाने की आजादी होगी, दोनों राज्यों की मंजूरी जरूरी
– एक राज्य के भीतर भी उसकी स्वीकृति के साथ आप बस या वाहन से यात्रा कर पाएंगे
-निजी वाहनों के लिए राज्यों की मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना होगा
-बाजार के खुलने के नियम भी राज्य खुद तय करेंगे
– मेट्रो, रेल सेवा हवाई उड़ानों पर अभी रोक रहेगी
लॉकडाउन 3.0 की तरह ये पाबंदी नही बदलीं
– धार्मिक स्थल, राजनीतिक आयोजन नहीं
-दिशानिर्देशों के तहत सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। इससे मतलब है कि पूजा स्थल, रैली या अन्य -राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी। किसी भी प्रकार के मनोरंजन संबंधी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे।