आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अपने ट्वीट के जरिए निशाने पर लिया। राहुल ने ट्वीट किया “प्रधानमंत्री ने UPA काल में सृजित MNREGA स्कीम के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंज़ूरी दी है। MNREGA की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।.”
बता दें इसी मनरेगा योजना को मोदी जी ने कांग्रेस 60 सालों की सबसे बड़ी विफलता बताया था, कल वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा के लिए 40000 हज़ार करोड़ रूपये का अतिरिक्त बजट पास किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने रविवार को कहा कि सरकार अब रोजगार प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मनरेगा पर और ज़यादा खर्चा करेगी।
पूर्व मैं मनरेगा के लिए बजट अनुमान 61,000 करोड़ रुपये था। जिसमें अब 40000 करोड़ और जोड़ दिया गया है । वित् मंत्री की माने तो इस अतिरिक्त बजट से लगभग 300 करोड़ मैन डेज रोज़गार सृजित होंगे।
मनरेगा उन सात फोकस सेक्टरों में से एक है, जो कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन की मार झेल रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के सरकार ने चुने हैं ।
आज मनरेगा ही देश के गरीबों और ग्रामीणों को भुखमरी से बचने के काम रही है