राहुल गाँधी, ट्वीटर, सरकार, भय और लोकतंत्र

Date:

ब्रांड राहुल गाँधी ने अब बाँहें चढ़ा ली है। जिसकी नकारात्मक पब्लिसिटी की गई एक तंत्र द्वारा और उन्हें नकारा नेता घोषित कर दिया गया। इन्हें सोशल मीडिया से ही मात देनी चाही थी 2011 के विपक्ष और वर्तमान सत्ता ने.. लेकिन राहुल गाँधी ने सभी तरह के हथकंडों को मासूम मुस्कान के साथ समेटकर अपने कुर्ते की बाँहों में डाला बाँहें चढ़ाई और धीरे-धीरे वर्तमान तंत्र द्वारा प्रताड़ित जनता की मुख्य आवाज़ बन गए।
हाथरस काँड पर एक हवलदार के धक्के से राहुल गाँधी का असंतुलित होकर गिर जाना राज्य सरकार के लिए धमकी जैसा साबित हुआ और उनका धक्के से गिरना वहाँ की तानाशाह राज्य सरकार की ज़मीन हिला गया और उस राज्य में, जहाँ काँग्रेस जनाधार में 5वें नम्बर पर आती है, वहाँ पीड़िता के गाँव को छावनी बना दिया गया। बाँहें चढ़ी हुई थीं तब भी।


आप सोच रहे हैं मैं यह सब क्यों देहरा रहा हूँ?? यह तो आप सभी जानते हैं।
मेरे कहने का लब्बोलुआब यह है कि “BJP कितना ही राहुलफोबिया को नकारे लेकिन उनमें ‘राहुल गाँधी’ के नाम का डर है!!”
सोशल मीडिया कवरेज BJP की सबसे बड़ी ताकत है, इस ताकत के दुरुपयोग से वे दो बार सत्ता पर काबिज हुए और जब दूसरी बार के विध्वंसक कार्यकाल में देखा कि अब पीड़ित जनता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ही गले से आवाज़ निकल रही है और उनकी बात को आम जनता का विराट समर्थन मिल रहा है तो भयाक्रांत तानाशाहों के पास और कोई विकल्प नहीं बचता। जैसा कि पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि विध्वंसक(मोदी) सरकार अपनी कारगुज़ारियों को छिपाने के लिए मेनस्ट्रीम(गोदी) मीडिया के बाद सोशल मीडिया, फेसबुक को तो कर ही चुकी अब ट्वीटर, को भी मैनेज करने पर उतर आई है।
इसी के मद्देनज़र विध्वंसक(मोदी) सरकार और फेसबुक की मिलीभगत सामने आ चुकी है, अब ट्वीटर पर भी दबाव बनाया जा चुका है। ऐसा दावे के साथ मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि पीड़ित जनता की मुख्य आवाज़(राहुल गाँधी) ने दिल्ली में एक 6 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को हाईलाइट में लाने का प्रयास किया ताकि उसे न्याय मिल सके। इसके लिए मेनस्ट्रीम(गोदी) मीडिया के पास समय नहीं है और वे चाहते हैं कि दिल्ली के इस मामले को दबा दिया जाए क्योंकि वहाँ के “लॉ एंड ऑर्डर” की ज़िम्मेदारी विध्वंसक(मोदी) सरकार की है और वह सच नहीं बोला जाता जो आका के खिलाफ हो।
अब विध्वंसक(मोदी) सरकार इतनी भयाक्रांत हो चुकी है कि उस मासूम के लिए बोलने वाली पीड़ित जनता की मुख्य आवाज़(राहुल गाँधी) के ट्वीट के बाद उनके ट्वीटर हैंडल को ट्वीटर/विध्वंसक(मोदी) सरकार द्वारा लॉक कर दिया गया है। हम कुछ दिन के लिए लोकतंत्र की हत्या का रोना रो लेंगे और इतिश्री कर लेंगे। लेकिन जो पीड़ित जनता की मुख्य आवाज़(राहुल गाँधी) के साथ किया जा रहा है, अगर जनता की ऐसी ही उदासीनता रही पीड़ित जनता की मुख्य आवाज़(राहुल गाँधी) के प्रति, तो वे बिना आपके समर्थन आपके लिए कब तक गला फाड़ते रहेंगे??
हम उनसे कब कहेंगे-


” ‘राहुल गाँधी’ अब आप हमारे लिए ‘श्री राहुल गाँधी जी’ बन गए हो!!”
“श्री राहुल गाँधी जी हमारे लिए आवाज़ उठाई उसके लिए धन्यवाद!!”
“श्री राहुल गाँधी जी हम आपसे उतना ही प्रेम करते हैं जितना आप हमसे करते हैं।”
“श्री राहुल गाँधी जी हम आपके ट्वीटर हैंडल को अनलॉक किया जाना चाहिए। कल सरकार को मेरी बात पसन्द ना आई तो यह मेरे साथ भी जो सकता है।”

अगर यह सब नहीं कह सकते तो यह तो कह ही दीजिये और सम्बोधन में से आप भी हटा दीजिये उसके स्थान पर तुम या तू लगा दीजिये। जैसे-
“राहुल गाँधी तुम हमारे लिए लड़ते रहो, चाहे हमारे लिए अपने कुर्ते की बाँहें कितनी ही चढ़ा मैदान में आ जाओ, हम ना तुमको प्रेम देंगे, ना समर्थन देंगे, ना सम्मान देंगे, ना तुम्हारा साथ देंगे हम दोगले और अहसानफरामोश लोग हैं, हम जब अपने महानायको(महात्मा गाँधी, महानायक नेहरू, नेताजी आदि) के नही हुए तो तुम केवल नायक हो अभी तुम्हे महानायक बनना बाकी है। पहले तुम महानायक बनो फिर हम तुम्हारा और अधिक अपमान और तिरस्कार करेंगे। हम पीठ पर कोड़े बरसाती *विध्वंसक(मोदी) सरकार/ट्वीटर/मेनस्ट्रीम(गोदी) मीडिया* के साथ हैं, तुम जितना मरहम लेकर आओगे, लगाने की कोशिश करोगे हम उतना ही तुम्हें ठेस पहुंचाएंगे और नफ़रत देंगे।”मैं विश्वास दिलाता हूँ, आप लोग श्री राहुल गाँधी जी को राहुल गाँधी भी बनाये रखेंगे तो भी यह आपके लिए लड़ेंगे। ट्वीटर हैंडल लॉक क्या!! कुछ भी किया जाए वह बन्दा आपके लिए है और रहेगा।

जय भारत
योगेश के. आचार्य

Disclaimer :- This post is independently published by the author. Infeed neither backs nor assumes liability for the opinions put forth by the author.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Court to Pronounce Verdict Today in RG Kar Hospital Rape Case

The much-awaited verdict in the case of rape and...

Israel’s Cabinet Approves Ceasefire Agreement

The war between Hamas and Israel that has been...

India under fascist regime

Since Narendra Modi has arrived as Prime Minister, discrimination...

A Decade of Agricultural Legislation Under the BJP Regime: The Bleak Truth

Table of Contents1. Overview of Key Agricultural Bills1.1 The...