उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में काँग्रेस कमज़ोर रहेगी ?

Date:

INC - Indian National Congress

चौंक गए??

जी हाँ!! शीर्षक सही है और मैं भी होशो हवास में हूँ और मैं इस बात को मानता भी हूँ। मैं एक कट्टर काँग्रेस समर्थक हूँ और काँग्रेस के लिए यह जानकारी मुझे पारिवारिक विरासत में या किसी व्हाट्सएपिया यूनिवर्सिटी के चीट पेपर्स पास करके नहीं मिली है। मैंने काँग्रेस को दस्तावेज़ों और घटनाओं पर उसकी प्रतिक्रियाओं से समझा और जाना है।
हम जिस राज्य में नहीं रहते उस राज्य के बारे में हम केवल अफवाहों का आधार पर ही फैसला सुना देते हैं। जैसे हम 370/कश्मीर, राम मंदिर/UP, रोहिंग्या/बंगाल+असम के बारे में सुना देते हैं जबकि सच यह है कि वहाँ के लोग अपनी उन समस्याओं के बारे में हमसे ठीक उलट सोचते हैं लेकिन उन समस्याओं से हमारे यहाँ एक माहौल बनाया जाता है जिसका लाभ कौन उठाता है आप भी जानते हैं। खैर..
हमें बात करनी है उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव और उसमें काँग्रेस कहाँ खड़ी है उस बारे में.. और हम इसके साथ ही साथ बिहार और बंगाल को भी इसी लपेटे में ले लेते हैं क्योंकि वहाँ भी काँग्रेस के वही हाल है जो उत्तर प्रदेश में है। तीनों स्थान जहाँ से आप जीतते हैं तो आप का लोकसभा का मार्ग प्रशस्त हो जाता है ऐसी जगहों पर काँग्रेस कमज़ोर है यह बात करने से पूर्व यह बात दीगर है कि उक्त तीनों राज्यो में सरकार कौन बनाता है??
राजनैतिक दल??
नहीं!!
जातीय/साम्प्रदायिक समीकरण??
नहीं!!
पढा लिखा/मध्यम/दलित/सवर्ण आदि इत्यादि??
नहीं!!
तो फिर कौन??
खिझिये मत उत्तर आपको पता है.. मैं बताऊँगा तो आप कहेंगे हाँ बिल्कुल सही बोला!! वहाँ सरकार बनाते हैं गुंडे..
आप गौर कीजियेगा हर उस जगह काँग्रेस कमज़ोर है जहाँ LAW & ORDER/तंत्र कमज़ोर है या आप कह सकते हैं, जहाँ भी काँग्रेस कमज़ोर है वहाँ LAW & ORDER/तंत्र कमज़ोर है।
उक्त तीनों स्थानों पर गुंडों से जिसका तालमेल हो या जो गुंडों को सरंक्षण दे या जो उनके सामने हथियार डाल दे। उसी की सरकार तय है। उक्त कार्य मे काँग्रेस कमज़ोर है। “काँग्रेस कभी भी गुंडागर्दी के नँगा नाच को समर्थन नहीं देगी ना ही उससे समर्थन लेगी।”
बाद इस एक कारण के चलते काँग्रेस उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल में शक्तिहीन हुई है और इन तीन विराट लोकसभा सीटों वाले राज्यो, जिनका कुल जोड़ 162सीट होता है, में ही कमज़ोर होने के कारण ही काँग्रेस लोकसभा में टूटती गई। लेकिन गुंडों को आश्रय ना दिया ना उनसे आश्रय लिया।
आज के दौर में सत्ता पर सिद्धांत को तरजीह देने वाली काँग्रेस.. मैं तुमसे प्यार करता हूँ!!

जय भारत
योगेश कुमार

Disclaimer :- This post is independently published by the author. Infeed neither backs nor assumes liability for the opinions put forth by the author.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

PM Modi’s Foreign Visits: More Fancy NRI Roadshows, Less Real Diplomacy

It was not long ago that the International Monetary...

Siren Over Sanity: When TRPs Trump Truth

As tensions between India and Pakistan rose in recent...

No Theatrics, Only Action: The Truth About PM Manmohan’s Response to 26/11

In the flurry of tweets and WhatsApp forwards, a...

An Open Letter to the Terrorists Who Attacked Pahalgam

I write to you as a furious, broken-hearted Indian...